बहराइच। देशी शराब के पौव्वा को सिरिंज से शराब निकाल कर सिलिंग मशीन से सील कर बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। मंगलवार को डा. समता सरोज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय महसी मय हमराह फोर्स स्थानीय थाना के उ.नि. मनोज कुमार सिंह, हे.का. धरमपाल के साथ कस्बा महराजगंज से देशी शराब के पौव्वा में सिरिंज से शराब निकाल कर सिलिंग मशीन से साील कर बेचने वाले प्रमोद कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी ग्राम महाराजगंज थाना हरदी को मय माल के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 10 अदद ट्रेटा पैक झूम ब्रान्ड कुल 02 ब.ली. अवैध देशी शराब 8 अदद ट्रेटा पैक झूम ब्राम्ड 1.6 ब.ली. एक अदद सीलिगं मशीन, 17 अदद नकली क्यूआर कोड, 05 अदद खाली ट्रेटा पैक( झूम ब्रान्ड), दो अदद सिरिन्ज, 3 अदद खाली बैगा क्युक व एक अदद बाइक बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 488/23 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट व 419, 420, 467, 468 के तहत अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी में डा. समता सरोज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र महसी, विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नानपरा, राकेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रयागपुर, आदित्य कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र मिहिपुरवा, उ.नि. मनोज कुमार सिंह, हे.का. धरमपाल थाना हरदी, आबकारी की ज्योती प्रकाश यादव, बन्शराज, कमलेश कुमार, रामयश कनौजिया, शब्बीर शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post