हजरत इमाम हुसैन की याद में निकला चेहल्लम जुलूस

फतेहपुर। हजरत इमाम हुसैन की याद में बुधवार को बाकरगंज ग्रे एंड कम्पनी के पीछे स्थित इमाम बारगाह से चेहल्लम जुलूस निकाला गया। जिसमें नौहा ख्वानी और मातम के साथ जुलूस कदीमी रास्तों से होते हुए अलीगंज स्थित कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ।नजीरूल मोहसिन के पुत्र सैय्यद फरहत अली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाकरगंज से हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लम पर आलम व ताजियां जुलूस निकाला गया। जो अपने कदीमी रास्तों से होते हुए नौहा ख्वानी व मातम करते हुए निकला। जुलूस में बनारस से अंजुमन कारवाने कर्बला, सुल्तानपुर से अंजुमन अजाये हुसैन, बुलंदशहर से अंजुमन हैदरी आई। फतेहपुर से अंजुमन जाफरिया, अंजुमन अब्बासिया ने मिलकर नौहा ख्वानी करते हुए सीनाजनी किया। जुलूस में हाय हुसैन की सदाओं के बीच मातम हुआ। महिलाएं घरों की छतों से जुलूस का दीदार करती रहीं। जुलूस में जगह-जगह चाय, बिस्कुट, शर्बत आदि के स्टाल अकीदतमंदों ने लगाए। इमाम बारगाह नवाब सैयद याकूब हुसैन हाता चांद खां बाकरगंज में पहले मजलिस हुई जिसे यावर मेंहदी एडवोकेट ने खिताब किया। जुलूस अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ शाम सात बजे अलीगंज स्थित कर्बला में समाप्त हुआ। इस मौके पर सैय्यद अशरफ अली पप्पू, सैय्यद अहमद हुसैन, नवाब जुगनू, यावर मेंहदी, हसन सहित बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।