रुपया गिरावट के साथ खुला

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये में गिरावट दर्ज की गयी है। आज सुबह रुपया 83 पर पहुंच गया। वहीं विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 83.09 पर पहुंच गया। यह 21 दिन में छठी बार है जब रुपया 83 के ऊपर आया है। इससे पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे टूटकर 83.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का प्रभाव भी रुपये पर पड़ा है। इसके अलावा विदेशी कोषों की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ है। गत दिवस रुपया 82.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।