एआरटीओ ने आधा दर्जन स्कूली वाहनों का काटा चालान

कड़ा कौशाम्बी।एआरटीओ कौशांबी तारकेश्वर मल्ल ने मंगलवार को देवीगंज चौराहे वा  कई अन्य चौराहों पर चेकिंग  लगाकर स्कूली वाहनों समेत अन्य वाहनों के अभिलेख की जांच की वाहनों के अभिलेख ना पूरा होने पर एआरटीओ ने आधा दर्जन स्कूली वाहनों का  चालान काटा एआरटीओ ने कहां की वाहन स्वामी अपने वाहनों के अभिलेखों को दुरुस्त कर लें अभिलेख साथ में लेकर जाए 15 दिनों तक लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाई जाएगी और अभिलेख में कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन चलक के द्वारा हेलमेट न लगाए जाने पर उन्हें चेतावनी दी गई है उन्होंने कहा की सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने से दुर्घटनाएं कम होती है और चालक सुरक्षित रहते हैं उन्होंने कहा कि अपने परिवार को याद करते हुए सुरक्षित चले।