साझी पुस्तक में कुलपति ने पुस्तकालय दूतों को किया सम्मानित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को साझी पुस्तक कॉर्नर का लोकार्पण कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तक हमारी अच्छी मित्र होती है। आज सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन पुस्तकों का शौक हमें हमेशा खुशी प्रदान करता है। उन्होंने साझी पुस्तक कार्यक्रम की सफलता में पुस्तकालय दूत की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दूत  पुस्तकालय एवं समाज के बीच की कड़ी हैं जो समाज के लोगों में पुस्तकालयों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने पुस्तकालय दूत के रूप में शांतिपुरम फाफामऊ के सभासद सुरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान गद्दोपुर राम मूर्ति प्रजापति, संजय त्रिपाठी एवं तारा सिंह को सम्मानित किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ आर जे मौर्य ने किया। उन्होंने साझी पुस्तक की सामाजिक उपादेयता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डीपी सिंह, सचिव, हिंदुस्तानी अकादमी द्वारा पुस्तकालय को साझी पुस्तक हेतु कुछ पुस्तकें भेंट की गई तथा पुस्तकों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि आज के समय में पुस्तकों की ओर लौटो नारे को बुलंद करने की आवश्यकता है क्योंकि पुस्तक ही एक शिक्षक के रूप में हमारा मार्गदर्शन करती हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञान प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।