प्रयागराज। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), प्रयागराज द्वारा जनपद प्रयागराज में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में निपुण भारत मिशन /कायाकल्प कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालयों शैक्षणिक अवस्थापना के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान विकास खण्डवार कुल (210) शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र० किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर १०८ कौशल्यानंद गिरी (टीना मां) रही। विशिष्ट अतिथि- प्रमोद कुमार (पीईएस) उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक(द्वितीय),सीएल चौरसिया (पीईएस) उप शिक्षा निदेशक (संस्कृत), राम चेत (पीईएस) उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक (तृतीय) शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी रहे। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन की सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षकों का आभार का व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद प्रयागराज के समस्त शिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन विकास खंडवार डायट मेंटर और खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से सम्मानित हेतु पूर्ण पारदर्शी तरीके से चयन हुआ था। समस्त शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महामंडलेश्वर टीना मां ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का कोई एक दिन नहीं होता बल्कि हर दिन शिक्षकों का होता है, और गुरु का स्थान तो देवताओं से बढ़कर है। इसी क्रम में डायट प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और बुके से सम्मानित किया गया। इस दौरान डायट से भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव, प्रवक्ता डॉ. अंबालिका मिश्रा, ऋचा राय, शबनम, विवेक त्रिपाठी, वीरभद्र प्रताप, अखिलेश सिंह के साथ कार्यालय स्टॉफ से सुश्री नेहा, उत्कर्ष सिंह, शुभित , हरीश को भी सम्मानित किया गया। डायट में प्रथम बार आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह से समस्त अध्यापक हर्षित नजर आए। इस अवसर को महसूस करने और कैमरे में कैद करने हेतु उनके परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, विपिन कुमार प्र० वरिष्ठ प्रवक्ता तरन्नुम असदी, ममता यादव के साथ प्रवक्ता प्रसून कुमार सिंह, पंकज यादव, निधि मिश्रा, डॉ.अब्दुल मोहयी, वर्तिका कुशवाहा, विपिन कुमार, कुलभूषण मौर्य समेत समस्त कार्यालय स्टॉफ एवं समस्त डी.एल.एड. प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. राजेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post