ब्राह्मण संस्कार व सनातन धर्म सर्वोपरी पीठधीश्वर आनंद स्वरुप

धीना |ब्राह्मण संस्कार व सनातन धर्म सर्वोपरी है, और हिन्दू राष्ट्र बनने पर बनाने के लिये विशेष जोर दिया इसके लिये हिन्दुओं को इकट्ठा होना होगा और सबसे पहले उन्होंने ब्राह्मणों को कहा कि ब्राह्मणों के द्वारा ही संस्कार की रक्षाऔर धर्म की रक्षा की जा सकती है ब्राह्मण भी एक जुट रहें आपसी मतभेद ना रखें |उक्त बातें धीना थाना क्षेत्र के राम रूप दास पुर मेंमंगलवार को परम पूज्य शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरुप महाराज जी ने (ब्राह्मण संस्कार एवं चुनौतियाँ )पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक अजीत पाण्डेय के आवास पर कही |सर्वप्रथम वहां उपस्थित लोगों ने महाराज जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया |प्रदेश प्रवक्ता गौरव मिश्रा भा ज पा ने हिन्दू राष्ट्र बनाने और सनातन धर्म पर अपने विचार ब्यक्त किये |वहीं प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण हित कारिणी सभा नन्द कुमार पाण्डेय ने भी अपने विचार ब्यक्त किये |उक्त अवसर पर मनोज उपाध्याय, रामचंद्र उपाध्याय, कमलापति पाण्डेय, राजेंद्र पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी उपस्थित रहे |आयोजन की अध्यक्षता नन्द कुमार पाण्डेयसंचालन आलोक पाण्डेय ने किया |