जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा आंगनबाड़ी उरमौरा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र उरमौरा में गर्भवती महिलाओं को फल देकर व शिशुओं को अन्न खिलाकर अन्नप्रासन रश्म की अदायगी की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य सुपोषित भारत, साक्षर तथा सशक्त भारत बनाना है, उन्होंने सभी कार्यकत्रियों से कहा कि घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को चयनित कर उन्हें एन0आर0सी0 सेन्टर में भर्ती कराया जाये। उन्होंने बताया कि जिले में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर,2023 तक चलने वाले पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकाली जायेगी, जिसका शुभारंभ आज किया गया है। इस रैली का उद्देश्य सुपोषित भारत, साक्षर भारत एवं सशक्त भारत बनाना है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस अभियान को सफल बनाना है, इसके लिए सकारात्मक सहयोग करना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गिरि, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिका सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।