सिद्धार्थनगर। सीएमओ के वायरल वीडियो प्रकरण में मंगलवार को युवाओं ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंप सीएमओ को निलंबित करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 11 सितंबर तक सीएमओ पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा धरना-प्रदर्शन करेंगे।सिद्धांत यादव, शाहरुख पाठन, विजय यादव की अगुवाई में पहुंचे युवाओं ने कहा कि अस्पताल के नवीनीकरण के नाम पर पैसे के लेनदेन का वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर तत्काल प्रभाव से सीएमओ पर केस दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आशा पद पर हुए भर्ती में भी मोटी रकम वसूली गई है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के स्थानांतरण व नियुक्ति में भी पैसा लिया गया है। उन्होंने कहा की पीएचसी व सीएचसी पर बाहर की दवा व जांच लिख कर बाजार में चल रहे मेडिकल स्टोरों व डाइग्नोस्टिक से कमीशन तय कर वसूली की जा रही है। ये सभी काम सीएमओ के संरक्षण में चल रहे हैं। अगर 11 सितंबर के अंदर सीएमओ पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर रिंकू, राकेश यादव, विजय, रामसागर यादव, अनिल आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post