रिश्वत मांगने के वायरल आडियो में एक और दरोगा  निलंबित

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाने पर तैनात नायब दरोगा का आडियो रविवार को एक महिला के मामले में गंगाराम नाम के व्यक्ति के साथ 50 हजार की रिश्वत मांगने संबंधी वायरल हुआ था। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवार को दरोगा को निलंबित कर दिया है। चार दिन पहले भी इसी थाने के एक दरोगा रिश्वत मांगने वाले आडियो के वायरल होने पर निलंबित हो चुके हैं।त्रिलोकपुर थाने पर तैनात दरोगा प्रमोद पांडेय व बेंव मुस्तहकम गांव की एक महिला के मामले में  क्षेत्र के असनहरा माफी गांव निवासी गंगाराम नाम के व्यक्ति से बातचीत का आडियो रविवार को वायरल हुआ था। वायरल आडियो में महिला के मामले में गांगाराम से दरोगा प्रमोद पांडेय से 50 बोल रहा है और कह रहा है महिला को टरका दिया नहीं तो केस दर्ज हो जाता और तुम फंस जाते। उसके बाद दरोगा मौके पर आने की बात कहता साफ सुनाई दे रहा है। इससे पहले दरोगा भीम सिंह का आडियो 31 अगस्त को वायरल हुआ था। वह भी एक व्यक्ति से रिश्वत मांग रहा था। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने निलंबित कर दिया था। मंगलवार को दरोगा प्रमोद पांडेय को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर तहसीलदार सिंह ने कहा कि आडियो वायरल के मामले में दरोगा प्रमोद पाण्डेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है।