सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को याद कर धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

फतेहपुर। देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षक दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर जहां श्रद्धासुमन अर्पित किए वहीं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत किए। उधर स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी शिक्षकों को सम्मान देकर राष्ट्र विकास में सहायक बताया।शहर के चित्रांशनगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात शिक्षकांे ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने गुरूजनों को उपहार भेंट किए। शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इसी तरह सेंट मेरीज स्कूल में छात्रों ने शिक्षक दिवस उल्लास व जोश से मनाया। मंच को फूलों और गुब्बारों से सुसज्जित किया। छात्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी शिक्षकों के लिए सुखद आश्चर्य था। प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने भी शिक्षकों को बधाई दी। उनके हर दिन किए गए ईमानदार प्रयासों की सराहना की। साथ ही उपहार देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं बांदा-सागर रोड स्थित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्पेशल एसंबली के साथ हुआ। बच्चों ने कलात्मक चार्ट प्रदर्शित कर शिक्षकों के प्रति अपना आभार जताया। बच्चों ने शिक्षक दिवस से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। इसके उपरांत सभी बच्चों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया। बच्चो ने अपने सुंदर गीतों एवं समूह नृत्य द्वारा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन बिंदा सिंह, अकेडमिक डाइरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके अथक प्रयासों के लिए सराहा। प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सराहा। इसी तरह बिलंदा कस्बा स्थित ओपी यादव इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह यादव ने सभी छात्र एवं छात्राओं को विद्या अध्यन का कार्य अच्छे से करने का संकल्प दिलाया। साथ ही सभी छात्र एवं छात्राओं से शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जीवन में कभी किसी भी प्रकार का नशा न करने की सौगंध दिलाई। सभी ने मिलकर केक काटा एवं उपहार दिये। गुरुजनों ने बच्चों को हृदय से आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर शिक्षकों में अखिलेश श्रीवास्तव, मुलायम सिंह यादव, राम सूरत मौर्य, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, मारूफ, रोहित यादव, नमन मौर्य, रानी यादव, पुनीता, अनीता, प्रियंका, ज्योति, रचना भी मौजूद रहीं। उधर खागा के निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम डा सर्वपल्ली जी के चित्र पर पुष्प दीप अर्पित किया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। इस मौके पर काजल शर्मा, अंशिका मिश्रा, विपिन, मयंक, शिव प्रताप, बाबू लाल, आशीष पाण्डेय, दीपक कुमार, भीम, राम नरेश तिवारी, आनंदी प्रसाद, गिरीश चंद्र दुबे भी मौजूद रहे। इसी तरह अखिल भारत हिंदू महासभा ने शिक्षाविद, भारत रत्न, भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए अमर शहीद जोधा सिंह अटैया, ठा. दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपी सिंह तथा डॉ. प्रदीप व डॉ नरेश विशाल का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण करके सम्मान किया। प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह को नीव का पत्थर कहते हुए उनके सतायु होने की कामना किया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्र कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे। इसी तरह रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त व सेवारत 11 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ अनुराग ने सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ बाजपेयी के अलावा शिक्षक प्रेमराज सिंह, आरपी मौर्य, सुरेंद्र सिंह, आरबी सिंह, स्नेहलता खन्ना, भावना दिव्यांग संस्थान में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर रही सभी पांच अध्यापिकाओं को माल्यार्पण, अंगवस्त्र, डायरी, पेन व एक तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।