विधानसभा क्षेत्र घोसी में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई बूथों का किया निरीक्षण

मऊ।विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ विधानसभा क्षेत्र स्थित कोपागंज, कुर्थीजाफरपुर एवं घोसी स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया।निरीक्षण किए गए बूथों में प्राथमिक विद्यालय भुजौटी के 1, कंपोजिट स्कूल कोपागंज के 5,मदरसा मिसबाहुल ओलुम के 3, मदरसा मिसबाहउल ओलूम मिसवा के 6, मदरसा वसीयतुल ओलूम के 6, इस्लामिया स्कूल पारा के 4, प्राथमिक विद्यालय घोसी के 2 तथा मदरसा खैरुल मदारिस के 6 बूथ सम्मिलित हैं।बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने फर्जी मतदान को रोकने हेतु मतदाताओं के उंगली पर ठीक ढंग से अमिट स्याही लगाने, मतदाताओ के पहचान पत्रों की जांच करने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान कार्मिकों को स्थानीय लोगों से किसी भी प्रकार की सेवा न लेने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा बूथों पर तैनात सुरक्षा बलों को भी उन्होंने किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र के अंदर न पहुंचने देने के भी निर्देश दिए। बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों से मतदान के दौरान की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के अलावा उप जिलाधिकारी सदर रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।