शिक्षा जगत में मील का पत्थर बने शिक्षकों को डीएम ने किया सम्मानित

ज्ञानपुर, भद़ोही।शिक्षा जगत में अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर बेहतर आयाम गढने वाले  शिक्षकों को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सम्मानित किया। कलक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किया।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया। कहा कि, बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अध्यापकों की भूमिका मकान के नींव की ईंट और कच्चे बर्तन का निर्माण करने वाले कारीगरों के रूप में होती है। बच्चों को अच्छे मार्ग पर चलने और उनका भविष्य संवारने में शिक्षक पथ प्रदर्शक के रूप में होता है। स्कूलों में सरकार ने भौतिक संसाधन उपलब्ध कराएं हैं। उन्होंने अन्य शिक्षकों से अपील किया कि वह लोग भी इन सम्मानित होने वाले शिक्षकों से सीख लेकर नव भारत के निर्माण में सहभागी बने। इस मौके पर शिक्षकों को लोक भवन लखनऊ में राज्यपाल व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुए शिक्षक सम्मान दिवस का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।