विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे डी कॉक

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक ने कहा है कि वह इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। गत दिनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में एक करार किया था। डी कॉक जैसे स्टार बल्लेबाज की इस घोषणा से उनके प्रशंसकों को भी करारा झटका लगा है। डिकॉक ने अब तक 140 एकदिवसीय मैच में 44.85 के औसत से 5966 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 17 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रनों का है। इस विश्व कप में डिकॉक अपने एकदिवसीय करियर के 6 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं। क्रिकेट विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ उन्हें भारत आना था पर संन्यास की घोषणा के बाद अब वह नहीं आयेंगे। डिकॉक ने भारत के खिलाफ 19 एकदिवसीय में 56 की औसत से 1072 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका अपना पहला विश्व कप मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका से खेलेगा। अपना अंतिम विश्वकप होने के कारण यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन का प्रयास करेगा।