हापुड़ घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बाँदा।जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर हापुड़ में पुलिस ने जिस प्रकार से अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया और अधिवक्ता घायल हुए है उसमे बार काउंसिलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश ने घोर निन्दा की है और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 5 मुख्य मांगे की है।आपको बता दे की पूरा मामला जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय से सामने आया है,जहाँ पर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया है।बताया की जिस प्रकार से हापुड़ में पुलिस ने जिस प्रकार से अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है और वह गंभीर रूप से घायल हुए है। उसकी घोर निन्दा करते है।उनकी प्रमुख मांग है की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलंब स्थानांतरण किया जाए।दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने लाठी चार्ज किया है। उन पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने जूठी कहानी बनाकर मुकदमे दर्ज लिया हैउन्हें हटाया जाए। अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिलाया जाए।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए।मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।