सावधानी बरतने पर वायरल फीवर से मिलेगी निजात: अधीक्षक

सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा सहित प्राइवेट हास्पीटल व जांच सेंटरों पर मलेरिया टाईफाइड के मरीजों की भरमार लगी है। वायरल फीवर के कारण लोग परेशान है। सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरतने पर वायरल फीवर से लोगों को निजात मिलेगा। इसके साथ ही वायरल फीवर की चपेट में आने पर मरीजों को उबाल कर पानी को ठंडा कर पीने को बताया।आजकल बरसात की पानी छत पर छोटी छोटी डिब्बा में जमा होने या गाड़ी के टायर कहीं रखा है, गंदा पानी होने के कारण तेजी से मच्छरों का लारवा जन्म लेते है। यहां तक की कूलर के साफ पानी और गंदा नाला के पानी में मच्छरों का लारवा बढ़ता है। जिसके कारण वायरल फीवर तेजी से होता है। सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि वायरल फीवर से घरबराने की जरूरत नही है। थोड़ी सी सावधानी बरतने व साफ सफाई का ख्याल रखने पर इन समस्याओं से निजात मिल जायेगा। बुखार, सरदर्द और कमजोरी महसूस होने व भूख न लगने पर सरकारी अस्पताल के डाक्टर से संर्म्पक करके उचित परामर्श ले। डाक्टर द्वारा बताये गये दवा की पूरी डोज ले। आरो नही होने पर पानी को उबाल कर पीये। घर के आसपास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखे। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि वायरल फीवर होने पर सीएचसी के डाक्टरों से संपर्क करके बीमारी से निजात मिल सकता है।