एडीओ आईएसबी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत डडैला के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर खुर्द का एडीओ आईएसबी सुनील कुमार नंदा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बन रहे विकलांग शौचालय, यूरिन पार्ट, वाटर सप्लाई तथा हैंड वॉश का निरीक्षण किया। विद्यालय में बन रहे विकलांग शौचालय अपूर्ण होने पर नाराज की व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि विकलांग शौचालय तत्काल पूर्ण कराकर उसे सुचारू रूप से चालू किया जाये। पास ही स्थित विद्यालय भवन के जर्जर होने पर विद्यालय प्रधानाध्यापक निशा भारती से विद्यालय की संपूर्ण जानकारी ली। प्रधानाध्यापिका निशा भारती ने बताया कि विद्यालय मे दो कमरे बने हुए हैं जिसकी छते और दीवारे जर्जर हो गई हैं। छत टपक रही हैं जिससे बच्चों को पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज से की गई है। सुनील कुमार नंदा द्वारा उपस्थिति रजिस्टर देखा तो प्रधानाध्यापिका के अलावा अन्य शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया।