कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

फतेहपुर। समाजसेवी एवं वैश्य रत्न विभूषित स्व. गंगा प्रसाद साहू की प्रथम पुण्यतिथि मनाते हुए भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। रास्ते में कई जगह कलश यात्रा का स्वागत भी हुआ। जमालपुर स्थित श्री पराग साहू इंटर कालेज में सोमवार को स्व. गंगा प्रसाद साहू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद भागवत महापुराण कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। भागवत कथा से पहले भगवताचार्य साहित्य रत्न सम्मानित भार्गव जी महाराज के सानिध्य में 51 महिलाओं ने गाजे-बाजे व कृष्ण की झांकी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा पक्का तालाब, कसेरूवा होते हुए कार्यक्रम स्थल जमालपुर तक पहुंची। कलश यात्रा के समापन पर भगवताचार्य ने उपस्थित लोगों के बीच कथा का शुभारंभ किया। उन्होने अनेक प्रसंगों का बेहद मार्मिक ढंग से वर्णन कर भागवत कथा के महात्म को समझाया। स्व. गंगा प्रसाद साहू के ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार साहू ने बताया कि उनके पिता का संपूर्ण जीवन समाजसेवा व दीन दुखियों की मदद में बीता। इस मौके पर देवरती, बबली साहू, अनीता साहू, पूनम साहू, गायत्री साहू, पूजा, प्रीती, राधा, कृष्णा, राजकुमारी, आयूषी, शुभी साहू, शकुंतला, राजकुमार, राजू साहू, डा. राकेश साहू, दिनेश चंद्र, रामचंद्र, बिंदा प्रसाद, महेश, बिंदेश, रामशंकर के अलावा अन्य भागवत प्रेमी भी मौजूद रहे।