सोनभद्र। राबट्र्सगंज अभियन्ता कार्यालय के समक्ष सोमवार को जनपद के उप केंद्रों के उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। चेताया कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी समय में उग्र आंदोलन व भूख हड़ताल किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ज्योति कुमार के नेतृत्व में संविदा कर्मियों की पाँच सुत्रीय मांगो को लेकर जिले के संविदा कर्मियों ने तीन दिवसीय धरना हर उप केन्द्रों पर करने के बाद माँग नही पुरी होने के बाद सोमवार को बिवस होकर अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय पर सामुहिक रूप से जिले के समस्त संविदा कर्मीयों ने धरना जारी रखा। इनका कहना है कि यदि हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तों हम सभी इससे भी वृहद आन्दोलन करने एवं भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। अध्यक्ष ने बताया कि जिले में दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल मुआवजा दिया जाए जिले में जिन संविदा कर्मचारियों का वेतन रोका गया है उन्हें तत्काल दिया जाए, कुशल से कुशल किए गए संविदा कर्मियों को वापस कुशल कर लिया जाए, जिले में कार्यरत हर संविदा कर्मियों को विभाग द्वारा आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए, इन्हीं मांगों को पूर्ण करने को लेकर संविदा कर्मचारी संघ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर पर कमला तिवारी, अभय पाण्डेय, नितिश मौर्या, गिरेन्द्र यादव, मुन्ना लाल, हेमन्त त्रिपाठी, रामप्रित यादव, अवधेश शर्मा, विपिन श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, दिनेश कुमार, महेन्द्र विश्वकर्मा, सुरज शुक्ला, जयशंकर शाहु, सचिन त्रिपाठी, केदार नाथ, सुनिल कुमार, के साथ-साथ सोनभद्र जिले के सभी संविदा कर्मी धरने में उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post