जेलेंस्‍की ने ‎किया अमेरिका से एफ-16 दिलाने वाले रक्षा मंत्री को हटाने का ऐलान

कीव। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अपने रक्षा मत्री ओलेस्‍की रेजनिकोव को हटाने का ऐलान कर ‎दिया है। इसे यूक्रेन की रक्षा व्यवस्था में सबसे बड़ा बदलाव कहा जा रहा है। कल रात को एक वीडियो जारी कर जेलेंस्‍की ने कहा कि ओलेक्सी रेजनिकोव को बर्खास्त करेंगे। इस हफ्ते संसद से अपील करेंगे कि उनकी जगह पर रूस्तम उमरोव को नया रक्षा मंत्री नियुक्‍त किया जाए। उमरोव मुख्य निजीकरण कोष के मुखिया हैं। बता दें ‎कि रेजनिकोव, नवंबर 2021 से रक्षा मंत्री हैं। उन्‍होंने युद्ध दौरान अरबों डॉलर की पश्चिमी सैन्य सहायता हासिल करने में मदद की है। लेकिन उनके मंत्रालय के आसपास भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं, जिन्हें उन्होंने धब्बा बताया है। जेलेंस्‍की का फैसला भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाने वाला माना जा रहा है जिस पर यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने काफी जोर दिया है। हालां‎कि यूक्रेन ने यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। युद्ध जारी है और इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है। ऐसे में देश की जनता भ्रष्टाचार के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो गई है।जेलेंस्‍की ने कहा ‎कि मैंने यूक्रेन के रक्षा मंत्री को बदलने का फैसला किया है। ओलेक्सी रेजनिकोव 550 से अधिक दिनों के पूर्ण पैमाने पर युद्ध से गुजरे हैं। मुझे विश्वास है कि मंत्रालय को सेना और समाज के साथ पूरी तरह से बातचीत के लिए नए दृष्टिकोण और अन्य प्रारूपों की आवश्यकता है। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि संसद उमरोव की नियुक्ति को मंजूरी देगी। उन्‍होंने उमरोव को किसी अतिरिक्त परिचय की आवश्यकता नहीं है। जेलेंस्की को उमरोव के उम्मीदवार को समीक्षा के लिए संसद में प्रस्तुत करना होगा।गौरतलब है ‎कि रूस के साथ युद्ध के दौरान, रेजनिकोव की अगुवाई वाले रक्षा मंत्रालय ने पश्चिमी देशों पर शक्तिशाली सैन्य उपकरण की आपूर्ति पर आने वाली समस्‍याओं को दूर करने के लिए दबाव डाला था। इसमें जर्मनी में बने बैटल टैंक से लेकर हिमर्स मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट शामिल हैं। कीव अब जल्द ही अमेरिक से एफ-16 फाइटर जेट हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है। रेजनिकोव को दोस्‍त देशों के रक्षा मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों के साथ मजबूत आपसी संपर्क बनाने के ल‍िए जाना जाता है। देश के एक सांसद ने उन्हें यूक्रेन के संभावित नए लंदन के राजदूत के रूप में नियुक्‍त करने की सलाह दी है।