‎‎जियो फाइनें‎शियल बीएसई इंडेक्स से बाहर

मुंबई । बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ने कई शेयरों के सर्किट लेवल को बदल ‎दिया है। जहां एक तरफ जियो फाइनेंशियल स‎हित अब कुछ शेयरों में अधिक मूवमेंट हो सकेगी तो कुछ शेयरों के मूवमेंट पर लगाम लगी है। बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ने कुछ शेयरों का सर्किट लेवल 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तो कुछ का 10 फीसदी कर दिया है लेकिन दूसरी तरफ कुछ शेयरों का सर्किट लेवल 5 फीसदी किया गया है। बता दकि ‎कि स्टॉक एक्सचेंज ने इसका ऐलान 1 सितंबर को ही कर दिया था। सेंसेक्स समेत बीएसई के सभी इंडेक्स से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निकाल दिया गया है। पहले इसे 23 अगस्त को निकालना था लेकिन इसमें लोअर सर्किट लगते रहने के चलते इसकी डेट आगे खिसकती रही। बीएसई ने फिर 1 सितंबर को इसे अपने सभी इंडेक्स से निकालने का ऐलान किया। जियो फाइनेंशियल के अलावा बीएसई ने जिन शेयरों के सर्किट लेवल में बदलाव किया है, उसमें श्री वेंकटेश रिफाइनरीज, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडिया पेस्टिसाइड्स, एसआरजी सिक्योरिटीज फाइनेंस, डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज और सुपर फाइन निटर्स शामिल हैं। इन शेयरों का सर्किट लेवल 10 फीसदी किया गया है। बीएसई ने ऋषभ दीघा स्टील एंड अलाइड प्रोडक्ट्स, वर्टेक्स सिक्योरिटीज और रतन इंडिया पावर का सर्किट लेवल घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। एनएसई और बीएसई सभी शेयरों के लिए सर्किट लिमिट तय करते हैं। इंट्रा-डे में शेयर इस लिमिट को पार नहीं कर सकते हैं। इससे किसी भी शेयर में अत्यधिक वोलैटिलिटी को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।