देखभाल न होने से उच्च प्राथमिक विद्यालय भद़ोही स्कूल की हालत बदतर

भदोही।लापरवाही व उदासीनता के चलते सरकारी स्कूलों की हालत बदतर होती जा रही है। सरकार द्वारा स्कूल खोलने व शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल पहुंचने के आदेश परवान नहीं चढ़ पा रहे हैं।भदोही के स्टेशन रोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा के बावजूद अधिकारियों ने इसे सही करने की कोई सुध नहीं ली है। इसके चलते विद्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों को मार्डन स्कूल बनाने व प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने की कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। अधिकारियों द्वारा इस विद्यालय पर ध्यान नहीं दिये जाने से  इसका परिणाम रहा कि काफी दिन तक स्कूलों की सही देखभाल न होने से हालत बद से बदतर होती चली गई।इसके बाद अधिकारियों ने भी सरकारी स्कूल की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। परिणाम स्वरूप उचित देखभाल व रख रखाव न होने से यहां झाड़ियां उग आयी हैं। इसके चलते कई जहरीले जंतुओं ने भी वहां अपना बसेरा बना लिया है।एक तरफ जहां मुख्य गेट पर दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है वहीं स्कूल परिसर मे आसपास के लोग अपने ठेले और आटो चालक अपने आटो खड़ा करके कब्जा जमा लिये हैं। यहां तैनात शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण संबंधी कार्य शुरू करने को कहा गया है। लेकिन अध्यापक मनमानी कर रहे हैं। उच्च  प्राथमिक विद्यालय दुर्दशा का शिकार है।मुख्य गेट के पास बना एक बड़े गड्ढे में गिरकर किसी भी बच्चे संग हादसा हो सकता है। विद्यालय की हालत जर्जर है। विद्यालय में साफ सफाई या मरम्मत के संबंध में किसी शिक्षकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।