पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बनारस स्टेशन ओवर ब्रिजों के निर्माण का किया निरीक्षण

वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने  01 सितम्बर 2023 को  आज अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन के पुनर्विकास पर 53 करोड़ रूपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार कार्यों यथा  प्रथम प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने  तथा  सर्कुलेटिंग एरिया में व्यापक सुधार किए जाने की योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों से संवाद कर कर्मचारियों की डयूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रतिनिधियों के युक्तियुक्त सुझावों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया । तदुपरांत महाप्रबंधक प्लेटफार्म संख्या-03 पर खड़ी अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए ।  अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने हरदत्तपुर स्टेशन के निकट  समपार सं-10 पर निर्माणाधीन डबल लेन सड़क उपरिगामी पुल का निरीक्षण कर उसके निर्माण की कार्ययोजना का अवलोकन किया । तदुपरांत कटका स्टेशन यार्ड के km संख्या 234/14-16 पर  निरीक्षण स्पेशल रोककर ग्रामीणों द्वारा रेलवे  अंडर पास बनाने की मांग सुनी  महाप्रबंधक ने ग्रामीणों का आश्वासन  दिया कि बहुत ही  जल्द अंडर बनाकर उनकी समस्या का समाधान  किया जायगा।इसके पूर्व  प्रातः महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने   सारनाथ – कादीपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 186/9 पर स्थित  गेट सं 12/SPL पर निर्माणधीन रेल ओवर ब्रिज के  फाउंडेशन कार्य एवं आरेख के  माध्यम से कार्ययोजना का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि जुलाई माह में प्रधानमंत्री जी द्वारा 172 करोड़ की लागत से कादीपुर,हरदत्तपुर एवं चौखंडी रेलवे स्टेशनों के निकट डबल लेन रेलवे ओवर ब्रिजों के निर्माण का शिलान्यास किया गया  था ।  इस बावत उत्तरप्रदेश  राज्य सरकार द्वारा गेट सं 12/SPL  बनने वाले rob का कार्य आरम्भ कर दिया गया है ।  महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रेलवे ओवर ब्रिज के निरीक्षण के दौरान रेलवे पोर्शन का कार्य शीघ्र  आरंभ करने का संबंधित को निर्देश दिया । एक औपचारिक वार्ता में उन्होंने बताया की इस  सड़क उपरिगामी पुल के लिए जून-२०२४  का लक्ष्य निर्धारित है जिसके बन जाने से समय पालन बेहतर होगा तथा संरक्षा सुदृढ़ होगी । इसके अतिरिक्त सड़क उपयोगकर्त्ताओं एवं वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा । पुल का  कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु, महाप्रबन्धक ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) अनिल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(EnHM) अपूर्व स्वर्णकार,उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आई सी सुभाष,संयुक्त महाप्रबंधक(RVNL)आशुतोष शुक्ला एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।