एक माह में आठ बार जल चुका है ट्रांसफार्मर

चहनियां।चंदौली क्षेत्र के झोरी गांव में लगाया जा रहा ट्रांसफार्मर विगत एक माह में आठ बार जल चुका है । गांव के लोग इसे लेकर परेशान है । उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है । जिसे लेकर लोगो मे बिजलीं विभाग के खिलाफ आक्रोश ब्याप्त है । बिजलीं विभाग के रवैये से क्षेत्र के लोग त्रस्त है । झोरी गांव लगभग 50 घरों का गांव है । यहां ग्रामीणों के लिए 25 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया है । ग्रामीणों का कहना है कि यहां बार बार पुराना ट्रांसफार्मर लगाया जाता है । एक माह में जलने के बाद यह आठवां ट्रांसफार्मर लगाया गया था । जब जेई सुभाष यादव से शिकायत किया जा रहा है तो अपनी रोना रो रहे है । एक तो बिजलीं मिल नही रही है । थोड़ बहुत मिल भी रही है तो उसमें यह जटिल समस्या बनी हुई है । उमस भरी गर्मी में बच्चो,महिलाओ का बुरा हाल है । इन्वर्टर ,मोबाइल सब शो पीस बनकर रह गया है । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर घटिया लगाया गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे ।