पेड़ पर रक्षासूत्र बांधकर उन्हें बचाने का लिया संकल्प

बहराइच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में वृक्षों की संरक्षा एवं सुरक्षा के लिए शेखदहीर स्थित काली मन्दिर के प्रांगण में लगभग 120 वर्ष पुराने नीम के वृक्ष पर ग्रामवासियों ने जिला संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में रक्षासूत्र बांधकर वृक्षों को बचाने और पौधरोपण करने का संकल्प लिया। जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, पेड़ कम लगाये जा रहे हैं और काटे अधिक जा रहे हैं। एक व्यक्ति को आक्सीजन के लिए लगभग 422 पेड़ो की आवश्यकता होती है। मतलब एक छोटे जंगल की परिकल्पना कर सकते हैं। लेकिन यदि विचार किया जाये तो एक व्यक्ति पर दस पेड़ भी नहीं आ रहे हैं इसलिए हमें लगातार पौधरोपण अभियान चलाना चाहिए तभी हम पर्यावरण को शुद्ध रख सकते हैं। नगर गौ सेवा प्रमुख कमलेश यादव ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन हम लोग अपने गांव में लगभग 120 वर्ष पुराने नीम के वृक्ष पर रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों को बचाने के लिए संकल्प लिया है। इस संकल्प का हम सब पालन करेंगे और अपने खेतों में वृहद वृक्षारोपण करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दिनेश यादव, कमलेश यादव, कन्हैयालाल यादव, बंशराज यादव, प्रकाश यादव, पिंटू यादव, शिव प्रताप, गोपाल, ओमकार भूमिहार, पूनम, रानी ,कुंदन ,आदि उपस्थित रहे।