छापेमारी में 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बहराइच। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। मौके पर लगभग 600 किग्रा लहन बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दबिश के दौरान एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली मुर्तिहा पर प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजा गया। जबकि 07 अन्य के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी आयुक्त के आदेश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन मण्डल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में मंगलवार को आदित्य कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 मोतीपुर, विवेक सिंह चैहान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर, विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 नानपारा, राकेश कुमार यादव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 पयागपुर, डा. समता सरोज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 महसी एवं विपिन कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 कैसरगंज मय हमराह अमित कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, पवन कुमार वर्मा, कमलेश कुमार, आबकारी सिपाही ज्योति प्रकाश यादव प्रधान आबकारी सिपाही, गुड्डू कुमार आबकारी सिपाही, आशीष जायसवाल, आबकारी सिपाही की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुर्तिहा, रुपईडीहा, बौंडी, जरवलरोड, पयागपुर एवं रिसिया अंतर्गत ग्राम हरखापुर, त्रिमुहानी, लोनियनपुरवा, पत्थर घाट कठौतिया, महराज सिंह नगर में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर लगभग 600 किग्रा लहन बरामद हुई। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दबिश के दौरान एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर थाना मुर्तिहा पर प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजा गया।