प्रायोगिक परीक्षा की लाइव को यूट्यूब पर अपलोड करने का निर्देश

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर और इससे संबद्ध महाविद्यालय के समस्त संकाय अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष और प्राचार्यों को अपने संस्थान का यूट्यूब चैनल बनाने का निर्देश दिया गया है। इस चैनल पर अपने शिक्षण संस्थान की  प्रायोगिक परीक्षा का लाइव अपलोड करने को भी कहा गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह ने कहा है कि यह निर्देश परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया है। इस आशय की सूचना सभी विभाग अध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष, प्राचार्य और प्रबंधकों को प्रेषित कर दी गई है। इसका अनुपालन न करने की स्थिति में विभाग अध्यक्ष और महाविद्यालय के प्रशासन को उत्तरदायी माना जाएगा।