पाक के खिलाफ नहीं मिलेगा ईशान को पारी की शुरुआत का अवसर

कैंडी। भारतीय टीम एशिया कप में शनिवार को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से खेलेगी। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल के बिना ही उतरेगी। राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में उनकी जगह पर ईशान किशन का विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलना तय है। ईशान को शामिल किये जाने पर परेशानी ये आती है कि वह सलामी बल्लेबाज हैं जबकि राहुल मध्यक्रम में खेलते हैं। ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि ईशान पारी की शुरुआत करेंगे या किसी अन्य क्रम पर खेलेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने लगातार तीन एकदिवसीय में अर्धशतक लगाये थे। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था। वहीं इसके बाद भी उन्हें पारी की शुरुआत का अवसर मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए उतरते हैं और इस जोड़ी ने पिछले कुछ समय में काफी रन भी बनाये हैं। इसको देखते हुए ईशान एशिया कप में मध्यक्रम में नंबर-4 या नंबर-5 पर उतर सकते हैं।एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले लगे अभ्यास शिविर में ये तय किया गया था कि पहले तीन बल्लेबाजों को नहीं बदला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा भी शुरुआती क्रम में बदलाव नहीं चाहेंगे। रोहित नहीं चाहते कि शीर्ष-3 बल्लेबाजों के क्रम में किसी प्रकार का बदलाव हो। इसलिए ईशान को मध्य क्रम में उतारने को कहा गया है क्योंकि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी होने के कारण अंतर पैदा कर सकते हैं। इसका एक कारण ये भी है कि रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन विश्वकप के लिए संभावितों में शामिल नहीं हैं। ऐसे में प्रबंधन ईशान को नंबर 4 या 5 पर आजमाना चाहता है।