एशिया कप : भारतीय टीम को जीत के लिए पाक की कमजोरियों पर करना होगा प्रहार

कैंडी। एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अहम मुकाबला होगा। इस मुकाबले में जीत के लिए दोनो ही टीमें पूरी ताकत लगा देंगी। ये मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्री क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ग्रुप ए का ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि अपने पहले ही मैच में नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर पाक शीर्ष पर पहुंच गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी है तो उसे कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर अंकुश लगाना होगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज शाइन अफरीदी से भी सावधान रहना होगा। इसके साथ ही पाक टीम की कमजोरियों पर प्रहार करना होगा। पाक टीम में मोहम्मद नवाज 5वें गेंदबाज के तौर पर रहते हैं। पिछले साल टी20 विश्वकप में उनके कारण ही पाक के हाथ से मैच फिसल गया था। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के पास नवात को निशाना बनाने का अवसर है। पाक के पास छठे गेंदबाज के रूप में इफ्तिखार अहमद का विकल्प है। इस प्रकार अगर टीम इंडिया पांचवें गेंदबाज पर आक्रमण करती है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।पाक टीम का मध्यक्रम कमजोर है जिसका भारतीय गेंदबाजों को लाभ उठाना होगा। इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ तेजी से शतक लगाया था पर अच्छी गेंदबाजी के सामने पाक का मध्यक्रम लड़खड़ा जाता है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में शुरुआती विकेट गिरने के बाद उसके बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कठिन हो गया था। रिजवान भी एकदिवसीय में अब तक प्रभावित नहीं कर पाये हैं। ऐसे में भारतीय टीम अगर शुरुआती विकेट निकाल लेती है तो पाक पर दबाव बना सकती है।पाक टीम का इतिहास रहा है कि वह दबाव में बिखर जाती है। ऐसे में उसके फील्डर और ज्यादा गलतियां करते हैं जिसका लाभ भी विरोधी टीम को मिलता है।