मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को शोबिज इंडस्ट्री में 7 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कियारा ने जश्न भी मनाया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी से उतरती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अभिनेत्री ट्रोल हो गई। दरअसल, हाल ही में कियारा अडवाणी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर स्पॉट किया गया। जब कियारा सिद्धार्थ के घर पहुंची तो उनके कार से उतरते वक्त एक बुजुर्ग ने एक्ट्रेस का गेट खोला और उनको सलाम भी किया। इस वीडियो को देखकर यूजर्स का गुस्सा कियारा पर फूट गया।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘दरवाजा खुद नहीं खोल सकती, उमर देखो बंदे की।’ एक ने लिखा, तुम लोग आते कहां से हो, बाप की उम्र में ज्यादा का है उसी से सलाम मारवा रहीं।’ बता दें कि बीते काफी दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के लिंकअप की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते पर किसी तरह की मुहर नहीं लगाई है। कियारा को अक्सर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया जाता है। वहीं, वर्कफ्रेंट पर कियारा शेरशाह, भूल भुलैया 2, ‘जुग जुग जीयो’ और शशांक खेतान की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। ‘शेरशाह’ एक बॉयोग्राफिकल बेस्ड एक्शन ड्रामा है जो कारगिल के नायक विक्रम बत्रा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं।