वाराणसी।अगस्त माह-2023 में बनारस रेल इंजन कारखाना के कुल आठ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी तथा उन्हें अपने संचित धन को उचित तरीके से उपयोग करने का सुझाव भी दिया । साथ ही उन्होंने समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं समय का सदुपयोग करने हेतु भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की तथा कहा कि आप संगीत, गायान, किताब पढ़ने एवं लिखने, योग आदि को अपना हावी बनायें । उल्लेनखनीय है कि लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया।बरेका चिकित्सालय के डा. सौरभ सागर ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ की कामना करते हुए स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक पवन कुमार वरदियार ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके संचित धन को उचित तरिके से निवेश करने के लिए विस्तारपूर्वक बताया।कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी/कर्मचारी पियूष मिंज ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/कर्मशाला राजेश कुमार, संयुक्त सचिव-कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, ओ.बी.सी. एसोसिएशन के महामंत्री हरिशंकर यादव, सदस्य-कर्मचारी परिषद नवीन सिन्हा, संजय कुमार, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post