बहनों ने भाई को राखी बांधकर लिया सुरक्षा का वचन

चंदौली कमालपुर।क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया गया।बहनों ने भाई को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दोहराया।ताकि सदियों की परंपरा को बनाया जा सके।बाजार में राखी व मिठाई की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगा रहा।रक्षाबंधन के दिन बाजारों में काफी चहल पहल बना रहा।बाजारों में दिनभर बहनों व भाइयों का आना जाना लगा रहा।मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ जुटी रही।इस पावन पर्व पर बहनों ने भाईयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दुहराया।वही भाइयों ने हर बिषम परिस्थितियों में बहनों का सहयोग करने का वादा किया।जिन बहनों को भाई के घर जाने में कोई दिक्कत रहा तो भाई अपनी बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया।बहने भाई के घर जाकर राखी बांधने का काम किया।बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दिलवाया।रक्षाबंधन पर मिठाई व राखी की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों का आना जाना लगा रहा।इससे बाजारों में भीड़ होने से चहल पहल बना रहा।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षा बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दोहराया।बहनों ने भाई पर विपत्तियों में ढाल बनकर आगे रहने का वचन दिया।