बाँदा।भाई बहन के स्नेह का प्रतीक पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार गुरुवार को पूरे देश में मनाया जा रहा।लेकिन किन्नरों के साथ कोई रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाता है।इस दर्द को महसूस करते हुए समाज के उपेक्षित इस वर्ग के साथ नई पहल करते हुए ब प्रेस क्लब के सदस्यों ने जमुना दास के महावीरन के हनुमानजी को साक्षी मानकर न सिर्फ राखी बंधवाई।बल्कि अपनी इन बहनों के साथ बैठकर भोजन भी किया।प्रेस क्लब ने इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार अनूठे ढंग से मनाया।परंपरा से हटकर समाज के उपेक्षित किन्नरों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।इसके लिए शहर के जमुना दास के महावीरन हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर पांडे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शहर की किन्नर बहने किशोरी,चंचल,काजल,पन्नू आदि ने सभी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को राखी बांधी और तिलक कर मुंह मीठा कराया।यह पल किन्नर बहनों के लिए बेहद खुशी का था,राखी बांधते ही किन्नर बहने भावुक होकर कहने लगी। ऐसा सम्मान हमें पहली बार मिला है।आमतौर पर समाज से अलग-अलग रहने और उपेक्षित माने जाने वाले किन्नरों के लिए वाकई यह खुशी भरा पल था।जब उन्होंने समाजसेवियों की कलाई में राखी बांधी।राखी बांधने के बाद उन्होंने अपने सभी भाइयों के लिए आशीर्वाद भी दिया और समाजसेवी भाइयों ने उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए वचन भी दिया।इसके लिए उन्होंने प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश निगम,महासचिव सचिन चतुर्वेदी एवम सचिव सुनील सक्सेना का आभार जताया।कार्यक्रम में मौजूद पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेस क्लब की सराहना की।एवं सभी नेबहनों को उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ दिया एवं सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियाlबताते चलें कि पिछले वर्ष भी प्रेस क्लब ने कोरोना काल में अपने भाइयों या माता-पिता को खोने वाली बहनों के घरों में जाकर राखी बंधवाई थी।इस साल प्रेस क्लब ने इस त्यौहार को किन्नर बहनों के साथ मनाया।साथ में भोजन करने के बाद उपहार में अंग वस्त्र व नगद रुपए भी दिए।कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संरक्षक कमल सिंह,अध्यक्ष दिनेश निगम,महासचिव सचिन चतुर्वेदी, सचिव सुनील सक्सेना,उपाध्यक्ष अनिल सिंह आवारा,अरविंद श्रीवास्तव,संजय मिश्रा,श्रीष कुमार पांडे,सरोज त्रिपाठी व मयंक शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post