बालिकओ ने सजाई मेहदी तो भाईयो ने बंधाया रक्षा सूत्र-उर्मिला देवी

भद़ोही।विकास खंड भद़ोही के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेम्हईपुर में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान  मेहंदी व पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे बालिकाओं ने बहुत ही खूबसूरत डिजाइन के मेहंदी हाथो पर लगाया और माचिस की तीलियों, फूलों और पत्तियों, तुलसी और संजीवनी से बनी राखी,कदम्ब के बीज से बनी राखी,माचिस बाक्सों,नोटों, साड़ियों के किनारों,रुई और जली के धागों से बनाई गई राखियां प्रतियोगिता मे सजाई । छात्रों से बहनो को पत्र लिखने की प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने छात्रों को सर्वप्रथम तिलक लगाया राखी बांधी उसके पश्चात टॉफी खिलाकर मुँह मीठा किया।प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रभारी प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने पुरस्कृत कियाlशिक्षक और  शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ तथा कर्मचारी मौजूद थे।