बरैला महादेव का श्रृगांर समारोह सम्पन्न

सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के आखिरी बुद्धवार और बृहस्पतिवार को होने वाला बरैला महादेव का दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव बरैला बाबा भोले नाथ श्रृंगार समिति द्वारा आयोजित किया गया था जो आज सम्पन्न हो गया। बाबा भोले नाथ का अर्धनारीश्वर श्रृंगार अपनी अनुपम छंटा बिखेर रहा था। श्रद्धालु भक्तो का महादेव का दर्शन पूजन का क्रम अनवरत चलता रहा। इस दौरान रामायण के अखण्ड पाठ के समापन और दोपहर बाद भब्य हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे समिति के संयोजक विकास वर्मा, राजेन्द्र कुमार केशरी, संजय जायसवाल, श्याम सुन्दर केशरी, नन्दलाल केशरी इत्यादि ने हवन आहुति दी। तत्प्श्चात महादेव की आरती और भोग के बाद महा प्रसाद भण्डारा चला जिसमे बाटी-चोखा, दाल-चावल,खीर-सलाद का महा प्रसाद श्रद्धालुओ ने ग्रहण किया। इस अवसर पर अरविन्द तिवारी, प्रशांत शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला मुनी महेश शुक्ला, अमित मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, अशोक श्रीवास्तव, मुन्नू पहलवान, केदार, कृष्ण मुरारी गुप्ता,, अमित वर्मा, हरिहर केशरी, किशन केशरी, संदीप केशरी सोनू, देवाशीष, नन्दकिशोर विश्वकर्मा इत्यादि सहयोगी समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त करते हुए समिति के संयोजक विकास वर्मा ने बरैला महादेव श्रृगांर समारोह अगले सावन के अंतिम बुद्धवार तक के लिए स्थगित कर समारोह मे आये सभी भक्त श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।