अमेरिकी ओपन : जोकोविच जीत के साथ ही तीसरे दौर में पहुंचे

न्यूयॉर्क। सर्बिया के नोवाक जोकोविच जीत के साथ ही अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं जबकि नार्वे के कैस्पर रूड और स्टेफानोस सितसिपास हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। जोकोविच ने पुरुष एकल में स्पेन के बर्नाब मिरालेस को 6-4, 6-1, 6-1 से हराया। अब अगले दौर में उनका सामना अपने ही देश के लासलो जेरे से होगा।वहीं चीन के झांग झीजेन ने रूड को तीन घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-2, 0-6, 6-2 से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा स्विट्जरलैंड के डोमिनिक स्ट्राइकर ने भी सितसिपास को कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7(2), 6-7(5), 7-6(6), 6-3 से पराजित कर सनसनी फैला दी। वहीं सर्बिया के जोकोविच अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ गये हैं। मिरालेस को हराकर वह एक बार फिर एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गये हैं। जोकोविच ने इस मुकाबले में सभी छह ब्रेक अंक बचाते हुए दो घंटे में ये मुकाबला जीत लिया। जोकोविच ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की है।