शेयर बाजार गिरावट पर बंद

मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच ही बिकवाली हावी होने से आई है। इससे पहले आज सुबह बाजार की तेज शुरुआत हुई और इसमें उछाल आने लगा पर समय बीतने के साथ ही बाजार नीचे आ गया।कारोबार के दौरान वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र के शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा। कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एसबीआई, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और आरआईएल के शेयरों में गिरावट आई। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मिश्रित रूप से बंद हुए और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 255.84 अंक करीब 0.39 फीसदी नीचे आकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,277.04 तक ऊपर जाने के बाद 64,723.63 तक फिसला।दूसरी ओर पचास शेयरों पर अधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.65 अंक तकरीबन 0.48 फीसदी गिरावट के साथ ही 19,253.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,388.20 तक ऊपर जाने के बाद 19,223.65 के निचले स्तर पर पहुंचा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। मारुति, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। मारुति के शेयर सबसे ज्यादा 2.22 फीसदी तक उछले। इसके अलावा आईसीसीआई बैंक, जियो फाइनैंशियल सर्विसेज, एचसीएल टेक और विप्रो लाभ में रहे।वहीं सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये हैं। इनमें एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एचयूएल रहे। एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा 1.33 फीसदी तक टूटे। आज सुबहगिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 35 अंक बढ़कर 19,480 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि निफ्टी फ्यूचर्स के गत दिवस के बंद स्तर के मुकाबले है।दूसरी ओर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो चौथे दिन तेजी जारी रही। इससे डॉव जोन्स, नेसडेक कंपोजिट और एसएंडपी 500 सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर आया। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़त देखी गयी। निक्केई 225, टोपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 जैसे प्रमुख सूचकांक 0.3 फीसदी तक बढ़े।