कौशाम्बी।जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में रक्षा बंधन, चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को सौहर्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक की गयी बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से रक्षा बंधन,चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार कोे शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही की जानकारी ली जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पीस कमेटी की बैठक व जुलूस/झाॅकी मार्गों का निरीक्षण कर लिया गया है। आपरेशन दृष्टि के तहत प्रमुख चौराहों स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाया जा रहा है।बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओ सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि रक्षा बंधन,चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नही होने दी जाएगी जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियो से कहा कि त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाही तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सम्वेदनशील स्थलो पर विशेष निगरानी तथा निरन्तर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परम्परागत कार्यक्रमो को ही अनुमति प्रदान किया जाय तथा डी0जे0 मालिकों को नोटिस जारी कर निर्देशित किया जाय कि निर्धारित ध्वनि से अधिक ध्वनि में डी0जे0 न बजायें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को बडेे़ कार्यक्रमों एवं जुलूस/झाॅकी मार्गों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को जे0ई0 की ड्यूटी लगाकर सूची अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जे0ई0 आमजन की फोन अवश्य उठायें। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 को कार्यक्रम स्थल तथा जुलूस/झाॅकी मार्गों पर अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारियों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ दुकानों का भ्रमण कर खाद्य पदार्थो का नमूना लेने के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा कोई भी गैर परम्परागत कार्यक्रम आयोजित न किया जाय। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें या सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पर्याप्त पुलिस बल तैनाती की जायेंगीं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि कोई भी गैर परम्परागत कार्यक्रम एवं जुलूस/झाॅकी न निकलने पायें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री न होने पाये, अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो प्रभावी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सभी उप जिलाधिकारीगण एवं सभी क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक प्रेम चौधरी, यशपाल केशरी,रमेश पासी, श्रीमती पुष्पा देवी, अमरेश कुमार, बच्चा लाल चौधरी, राम नरेश केशरवानी, जाहिद अब्बास, मोहम्मद नुरुल हसन, अबरार अहमद उर्फ गुड्डू, इमरान अहमद तथा अनीश अहमद उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post