शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से नगर में चला वृहद कूड़ा उठान अभियान

लखनऊ । नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान की व्यवस्था को कड़ी मशक्कत व निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद पटरी पर लाया गया है।जिस क्रम में इको ग्रीन के निष्क्रिय एवं गैरजिम्मेदार वेंडरों को हटा कर नगर निगम द्वारा स्वयं के प्रयासों से कूड़े का उठान कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है नियमित रूप से प्रतिदिन इस अभियान को चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके तहत आज जोनवार अभियान के रूप में वृहद स्तर पर कूड़ा उठान के कार्य का विवरण निम्नवत है जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत फकैपर रोड डी०एम० आवास के पास, मॉडल हाउस के पास, लालकुआँ हाता मातादीन, चारबत्ती चैराहा के पास, बारूदखाना लाल मस्जिद के पास, डालीबाग में नालियों की साफ-साफाई कराई गई एवं जोन में स्थित पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए कूड़ा उठान का कार्य कराए जाने के साथ चूने का छिडकाव कराया गया। संक्रामक बिमारियों के दृष्टिगत एण्टी लार्वा व चूने का छिड़काव कराया गया।जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड पडाव स्थल, नवाबगंज, रानीगंज, प्रकाष पुरम, दुगावा, राम नगर, बुलाकी अडडा (ट्रांसफर स्टेशन), गुड शेड रोड, इण्डस्ट्री एरिया, अलीतंरग, मोहन भोग, सचिवालय पर, सेन्ट जेम्स मिशन स्कूल के पास, आमिर नगर में विशेष सफाई अभियान चला कर कूड़ा उठान का कार्य वृहद स्तर पर कराया गया।जोन-3-क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान के तहत चिन्हित पड़ावघरों से कूड़ा उठान कराकर शिवरी प्लाट भेजा जा रहा है। 03 जेसीबी व 07 हाईवा के माध्यम से अब तक 14 हाईवा कूड़ा पड़ावघरों से उठान कराया जा चुका है। प्राइमरी वाहन टाटा एस, डीआई, रोबोट, डम्बर प्लेसर (डिब्बा वाहन), ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से समस्त वार्डो में नियमित रुप साफ-सफाई का कार्य कराने के उपरान्त कूड़ा उठान कराया जा रहा है। नालियों की सफाई कराकर सिल्ट का उठान कराया जा रहा है। तदोपरान्त संचारी रोग नियंत्रण के लिये एण्टी लार्वा स्पे एवं चूनाध्ब्लीचिंग का छिड़काव जलभराव एवं नालियों में कराया जा रहा है।उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री संजय यादव, जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री राम सकल एवं समस्त खाद्य एवं सफाई निरीक्षको के नेतृत्व में चलाया गया।जोन-5- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड ओम नगर, गुरु गोविंद सिंह, चित्र गुप्त नगर, केसरी खेड़ा सहित कुल 10 वार्डों मे विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठान का कार्य किया गया। विशेष सफाई अभियान में केसरी खेड़ा वार्ड के अन्तर्गत स्थित विक्रम नगर, बलदेव खेड़ा व कनौसी मोहल्लों में खाली प्लाटों, नालियों व सड़को की साफ-सफाई एवं जोन में स्थित पडाव घरों की सफाई करायी गयी तथा संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के दृष्टिगत एण्टी लार्वा व चूने का छिडकाव कराया गया। जोन-6-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड आलम नगर, आलम नगर,भवानीगंज, अम्बरगंज, गढी पीर खाँ, आचार्य नरेंद्र देव, कश्मीरी मोहल्ला, आचार्य नरेंद्र देव, दौलतगंज, मौलाना कल्बे आबिद, मल्लाहीटोला द्वितीय, हुसैनाबाद, बालागंज, चैक, काली जी, भवानीगंज, हैदरगंज प्रथम,बालागंज,सआदतगंज,हैदरगंज तृतीय में विशेष सफाई अभियान चला कर कूड़ा उठान का कार्य वृहद स्तर पर कराया गया।जोन-7-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड इस्मालगंज द्वितीय, शंकरपुरवा प्रथम, शकरपुरवा तृतीय, शंकरपुरवा प्रथम, लाल बहादुर शास्त्री प्रथम, शंकरपुरवा द्वितीय, बाबू जगजीवन राम, इन्दिरा प्रियदर्शिनी, शंकरपुरवा प्रथम, मैथिलीशरण गुप्त में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई एवं कूड़ा उठान के कार्य कराया गया।जोन-8-क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान के तहत पडाव घरो से कूड़े के उठान वृहद रूप से कराया गया। अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा जोन-8 के कुष्ठाश्रम के पास, तहसील वाला मैदान, रामलीला ग्राउन्ड सेक्टर-8 सेक्टर-6. पंचम खेड़ा के पड़ाव घरो की साफ-सफाई कराई गई एवं जोन में स्थित अन्य पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कराया गया। संक्रामक बिमारियों के दृष्टिगत जोन में जगह-जगह एण्टी लाव व चूने का छिड़काव कराया गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री अजीत राय के नेतृत्व में पूरी टीम के सहयोग से संपादित किया गया।उक्त अभियान के तहत आज सांय 06 बजे तक आठों जोनों से 145 गडियों के माध्यम से लगभग 1450 एम.टी. अपशिष्ट शिवरी प्रसंस्करण प्लांट पहूंचाया गया।वहीं आज रात्रि 12 बजे तक लगभग 300 से 400 एम.टी. अपशिष्ट पहुंचाया जाएगा।वहीं दिनांक 28.08.2023 को 155 गडियों के माध्यम से लगभग 1550 एम.टी. अपशिष्ट शिवरी प्लांट पर पहुंचाया गया था।’