प्रयागराज।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, सोनार, टोकरी बुनकर, मोची, मछली पकडने वाला जाल निर्माता, कवचधारी, मूर्तिकार, ताला बनाने वाला, नाव बनाने वाला, हथौडा और औजार किट निर्माता, माला बनाने वाला आदि कुल 18 ट्रेड केे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। योजना के पहले चरण में कामगारो को पांच दिन के प्रशिक्षण के लिये 15 हजार रूपये ई बाउचर और पांच प्रतिशत की ब्याज दर से एक लाख रूपये का ऋण दिलाया जायेगा। अगले चरण में कामगारो को योजना के तहत 15 दिन का प्रशिक्षण एवं दो लाख रूपये का पांच प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण दिया जायेगा।उपरोक्त ट्रेडों से सम्बन्धित हस्तशिल्पी/कारीगर योजनान्तर्गत वेबसाइट http://pmvishwakarma.gov.in पर आवदेन कर सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिये। लाभार्थी के लिये आधार कार्ड, मोबाइल नं0, बैंक खाता संख्या के साथ ही कार्य की प्रमाणिकता का पत्र होना आवश्यक है। पारम्परिक कारीगरो को सभासद अथवा ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित कराना होगा। परिवार का किसी सदस्य से ऐसी किसी सरकारी योजना का लाभ न लिया हो, सरकारी कर्मचारी या उसके परिवार का सदस्य भी इस योजना का लाभार्थी नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 05 नया कटरा, प्रयागराज से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post