चहनियां। मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय नादी में स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम के तहत चहक कार्यक्रम की गतिविधि के परिप्रेक्ष्य में छात्र अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें द्वितीय आकलन प्रपत्र छात्र-छात्राओं के बीच उनके परिवार एवं अभिभावकों की उपस्थिति में दिखाया गया।वरिष्ठ अध्यापक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा एक के जो छात्र निपुण लक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं, उन्हें विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। चहक कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य, बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम कक्षा एक के कक्षा अध्यापिका गोल्डी कश्यप के निर्देशन में एवं सचिन कुमार सिंह जी के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव, फखरुद्दीन अली अहमद, सलमा शाहीन, दिलशाद अहमद, अजीम अहमद, गजानन्द राम, संध्या कुमारी, पूर्णिमा जायसवाल, आबिद अंसारी, अनुदेशक प्रमोद कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिक्षामित्र छबीले सिंह यादव, चंदा यादव एवं अन्य स्टाफ सलीम अहमद, शिवब्रत यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि लोग उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post