सिद्धार्थनगर। सचिवों का स्थानान्तरण एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में तब किया जाए जब उनका कलस्टर आवंटित हो जाए। बगैर कलस्टर आवंटन के तबादला न किया जाए। बिना सचिव का पक्ष जाने राजनीतिक दबाव में किसी सचिव का कलस्टर बदला न जाए। ये बातें विकास भवन सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की बैठक में मंगलवार को कही गई।बैठक में मांग की गई कि ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि से कार्यों के लिए तैनात कंसलटेंटों का उत्तरदायित्व तय किया जाए जिससे वित्तीय अनियमितता से बचा जा सके। बिना तकनीकी रिपोर्ट के जर्जर व ध्वस्तीकरण योग्य सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। सरकारी भवनों व योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि के चिन्हांकन का काम राजस्व विभाग की ओर से ही संभव है उसके लिए सचिवों पर बेवजह का दबाव न बनाया जाए। महिला सचिवों को गोशाला वाले कलस्टर का आवंटन न किया जाए। ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश पंकज को तत्काल बहाल किया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव, अभिनव ओझा, राजेश चौधरी, प्रदीप सिंह, प्रियंका गोस्वामी, मोहम्मद मुस्तफा, निशा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post