पुण्य तिथि पर याद किए गए सपा नेता रामचंद्र चौरसिया

सिद्धार्थनगर।सपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय रामचंद्र चौरसिया की तृतीय पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। मिठवल में स्थित राम मिलन चौरसिया इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।पूर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी ने कहा कि स्व. रामचंद्र चौरसिया अपने जीवन के अन्तिम समय तक अन्याय व अत्याचार का विरोध करने के साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते रहे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जिलाध्यक्ष लालाजी यादव ने कहा कि स्वर्गीय रामचंद्र चौरसिया गरीबों के मसीहा थे। वे पीडि़तों की हर समय मदद किया करते थे, आज हमारे बीच में भले ही नहीं हैं लेकिन उनके विचार आज भी हम लोगों के बीच में जिंदा है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौरसिया, प्रेमचंद्र चौरसिया, हरीश चौरसिया, बेचई यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, बहरइची प्रेमी, दल बहादुर तिवारी,विजय कुमार अग्रहरि आदि मौजूद रहे।