सोनभद्र। एनटीपीसी विंध्याचल स्पोट्र्स काउंसिल, राष्ट्रीय खेल दिवस मना रही है और विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में 27 अगस्त कोे परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा एथलेटिक इवेंट्स का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता जैसे-100 मीटर और 400 मीटर स्प्रिंट, लॉन्ग जंप, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो इवेंट अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित किए गए, जिसमें कक्षा-2 से 8वीं तक के बच्चों, 45 वर्ष से कम आयु के पुरुष एवं महिलाओं के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के पुरुष एवं महिलाओं नें भाग लिया। इनके साथ विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए गोला फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज नें अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में खेल-कूद को भी महत्व देना चाहिये। साथ ही उन्होनें सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और दैनिक जीवन में खेलों के महत्व के बारे में भी बताया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक राजेश भारद्वाज उपस्थित रहें। साथ ही आयोजन के दौरान महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक एस के वारयानी, स्पोट्र्स काउंसिल के अध्यक्ष व महाप्रबंधक सुजय कर्माकर, जनरल सेक्रेटरी स्पोट्र्स काउंसिल ओपी सिंह के साथ-साथ स्पोट्र्स काउंसिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post