मऊ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक राम विश्नोई द्वारा 354 घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के दृष्टिगत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार में किए गए व्यय का द्वितीय बार मिलान किया गया। ऐसे प्रत्याशी जो प्रथम मिलान में उपस्थित नहीं हुए थे उन्हें माननीय व्यय प्रेक्षक महोदय के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा द्वितीय मिलान में उपस्थित रहने हेतु नोटिस निर्गत किया गया था। व्यय लेखा का मिलान माननीय प्रेक्षक के दिशा निर्देश में लेखा टीम द्वारा जिला पंचायत सभागार में किया गया। द्वितीय मिलान में कुल 10 प्रत्याशियों में से 08 प्रत्याशी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे। व्यय लेखा रजिस्टर मिलान के दौरान दो प्रत्याशी रमेश पांडे निर्दलीय एवं विनय कुमार निर्दलीय के अनुपस्थित होने पर माननीय प्रेक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर को आदेशित किया गया। माननीय प्रेक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय के भीतर या विधि द्वारा अपेक्षित रीति से अपना लेखा दाखिल करने में असफल रहता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10क के अधीन उसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी, और उसे सम्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए आयोग द्वारा संसद के किसी सदन या किसी राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की विधानसभा अथवा विधान परिषद के लिए सदस्य चुने जाने और होने से आयोग द्वारा अभ्यर्थी को इस तरह निरर्हित घोषित किए जाने के आदेश की तारीख से 03 वर्ष की अवधि के लिए निरर्हित किया जा सकता है।निरीक्षण में दो प्रत्याशियों अफरोज आलम जन अधिकार पार्टी एवं मुन्नीलाल चौहान जनता क्रांति पार्टी द्वारा अपराधिक पूर्ववृत्त के प्रकाशन के संबंध में माननीय आयोग के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। माननीय प्रेक्षक द्वारा उक्त दोनों प्रत्याशियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया गया। इसके अलावा निरीक्षण में पाया गया कि समाजवादी पार्टी द्वारा अद्यतन कुल 14 लाख 28 हजार 709 रुपया एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा अद्यतन 09 लाख 22 हजार 850 रुपए का व्यय किया गया। व्यय लेखांकन के संबंध में माननीय प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार कुशवाहा, सहायक व्यय प्रेक्षक लाखन सिंह, लेखा टीम के प्रभारी नीरज कुमार द्विवेदी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक राधा मोहन यादव, लेखाकार उल्लास सिंह, विजय नारायण राय, जयंत सिंह सहित संबंधित व्यय लेखा अधिकारी उपस्थित रहे।