ज्ञानपुर,भदोही। पवित्र सावन माह के आखिरी मंगलवार(बुढ़वा मंगल) को चकवा महावीर मंदिर में आस्थावानो का सैलाब उमड़ पड़ा। ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल मेले में हजारों भक्तों ने चकवा महावीर मंदिर में विराजमान बजरंगबली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। संकट मोचन को भक्तों ने हलवा पूड़ी, लड्डू चढ़ा कर सुखद जीवन की कामना की। चकवा मंदिर महावीर में भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। हाथ में पूजा सामग्री लिए कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे ।पवनसुत के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।हालांकि भीड़ अधिक होने के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कड़ी बैरीकेडिंग की गई थी। मंदिर के आसपास सहित तालाब के चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरी रही। मेला परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर बनी रही।जिला पुलिस प्रशासन की ओर से समूचे मेला क्षेत्र में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की निगहबानी रही।बताते चलें कि सावन के अंतिम मंगलवार बुढ़वा मंगल को चकवा महावीर मंदिर में विराजमान अंजनी के लाल का भव्य श्रृंगार किया जाता है ।मारुति नंदन के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा ।भोर से शुरू हुआ पूजा पाठ का क्रम देर शाम तक चलता रहा ।मेले में फल, मिठाई, लड्डू,चोटहिया जलेबी, चाट-फुलकी के अलावा घरेलू उपयोग के सामान चौका-बेलन, चिमटा, और सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानें लगी थी । बच्चों ने रंग -बिरंगे खिलौने खरीदने के साथ ही झूले का भरपूर आनंद उठाया। मेले मे सजी सभी दुकानों पर युवाओं- महिलाओं की भीड़ लगी रही ।दूर दराज से मेले में आई महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन गृहस्थी के सामानों की खरीदारी की। मेले में लगे बड़े बड़े झूले आकर्षक का केंद्र बने रहे ।समय की गति के साथ मेले में मेलार्थियों की भीड़ बढ़ती गई ।मेले में चारों तरफ हंसी खुशी का माहौल बना रहा।इसी प्रकार मोढ़ के प्राचीन हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था ।कई स्थानों पर अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। खमरिया संवाददाता के अनुसार हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। पिछले साल की अपेक्षा इस बार मंहगाई के बावजूद भी मेले में अधिक भीड़ देखी गई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post