वीवो का 5जी स्मार्टफोन वीवो वी21ई 5जी लॉन्च

नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी वीवो ने अपना धांसू 5जी स्मार्टफोन वीवो वी21ई 5जी लॉन्च किया। खास बात ये है कि ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट के ज़रिए काफी सस्ते में घर ला सकते हैं। वीवो ने अपने इस 5जी फोन की कीमत 24,990 रुपये रखी है, लेकिन फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक वीवो वी21ई 5जी को की खरी पर ग्राहकों को 2,500 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है। इस फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। वीवो वी21ई 5जी में 6.44 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080एक्स2400 पिक्सल का है। ये फोन एंड्रायड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। इस फोन में मी‎डियाटेक डायमे‎सिटी 700 एसओसी प्रोसेसर लगा है। इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 44डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वीवो का दावा है कि इसे 0 से 72 फीसदी चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।वीवो वी21ई 5जी में कैमरे के तौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।