अमेरिकी ओपन के दौरान ड्रोन पर रहेगा प्रतिबंध

न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने अपने एक आदेश में कहा कि अमेरिकी ओपन के दौरान ड्रोन उड़ाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनवाईपीडी ने कहा कि इस आदेश का पालन सभी को करना है। इस दौरान अगर फ्लशिंग मिडोज के आस-पास अगर ड्रोन दिखे तो तुरंत कार्रवाई होगी। एनवाईपीडी की खुफिया और आतंकवाद निरोधक उपायुक्त रेबेका वेनर ने कहा कि हमारा विभाग ‘ड्रोन के इस्तेमाल पर नजर रखेगा। उन्होंने हालांकि ड्रोन से होने वाले खतरे के बारे में नहीं बताया। इससे पहले पुलिस ने आरोप लगाया था कि ड्रोन से रेडियो सिग्नल में बाधा पहुंचायी जाती है। गौरतलब है कि साल 2015 में रात के समय महिलाओं के मुकाबले के दौरान एक ड्रोन कोर्ट में आ गया था और एक खाली पड़े हिस्से से टकरा गया था हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं हुआ था। इसी को देखते हुए इस बार ड्रोन पर पाबंदी लगा दी गयी है। इसका उल्लंघन करने वाले को जेल जाना पड़ेगा।