एशिया कप में श्रीलंका से सावधान रहे भारतीय टीम : गावस्कर

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि एशिया कप में हमें श्रीलंका से सावधान रहना होगा। इसी को देखते हुए गावस्कर ने कहा, एशिया कप में सभी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बात कर रहे हैं पर हमें ये नहीं भूलना चाहिये कि श्रीलंकाई टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार है। साथ ही कहा कि श्रीलंका ने छह बार एशिया कप का खिताब जीता है जबकि भारतीयय टीम ने सात बार जीता है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप में पिछली बार जीत दर्ज की थी हालांकि तब टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया था पर इस बार एशिया कप एकदिवसीय प्रारुप में हो रहा है। इसमें भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका को दूसरे ग्रुप में रखा गया है जिसमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी हैं।गावस्कर ने अपनी पसंदीदा टीम बनाने से मना करते हुए कहा कि वह केवल भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, मुझे केवल भारतीय टीम में रुचि है। मुझे दूसरों के सेमीफाइनल में पहुंचने की चिंता नहीं है। वहीं खिलाड़ियों के कार्यभार के प्रबंधन को लेकर गावस्कर ने कहा, हर व्यक्ति अपने शरीर को सबसे अच्छे से जानता और समझता है।योथेरेपिस्ट को भी पता है। खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें कहां परेशानी है और उनका शरीर कहां खराब हो रहा है। ऐसे में खिलाड़ी फिटनेस बनाये रखने के लिए जरुरत के अनुसार आराम करें।