बहराइच। जिले में दो दिवसीय अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों से भारी संख्या में वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। कुल 160 वारंटी गिरफ्तार किये गए। थाना कोतवालीनगर में 01, कोतवाली देहात में 02, दरगाह शरीफ में 03, .रिसिया में 07, पयागपुर में 06, रानीपुर में 06, जरवलरोड में 10, कैसरगंज में 04, फखरपुर में 07, हजूरपुर में 10, नानपारा में 20, मोतीपुर में 18, मुर्तिहा में 10, सुजौली में 05, खैरीघाट में 21, बौण्डी में 07, हरदी में 12, रामगांव में 05, मटेरा में 06 कुल 160 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। अपराध व अपराधियो के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नानपारा/मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष कोतवाली मुर्तिहा के नेतृत्व मे रविवार को विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वारंटी गुड्डू पुत्र संतराम निवासी खैरीचुरवा, जाकिर पुत्र साबिर पठान निवासी धर्मापुर ओरईपुरवा, रामचन्दर पुत्र छत्रपाल निवासी लोनियनपुरवा मंझरा,लल्लू पुत्र मगनबिहारी निवासी मझरा, रामानन्द पुत्र बुद्धू निवासी राम बचनपुरवा मझरा, पेशकार पुत्र चुन्नू निवासी पसियन कुट्टी मधवापुर, दत्ता पुत्र मैकू निवासी निबियापुरवा सेमरी घटही, दन्नू यादव पुत्र गोकरन यादव निवासी प्रतापपुर जंगल मटेरा व .दिलीप कुमार पुत्र भोले निवासी प्रतापपुर जंगल मटेरा थाना कोतवाली मुर्तिहा जो काफी दिनो से फरार थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। ’गिरफ्तार टीम में उ.नि. सुशील कुमार, उ.नि. सत्यनारायण तिवारी, उ.नि.अनिल यादव, उ.नि.शम्भूनाथ सिंह, उ.नि. अजय सिंह, हे.का.राम मिलन यादव, हे.का.आशीष कुमार यादव, हे.का. विनोद कुमार, हे.का.दीपचन्द कुलदीप, हे.का.बाबू नन्दन, का. प्रेम प्रकाश यादव, का. हेमन्त कुमार वर्मा, का. अरविन्द चैरसिया, का. धर्मेन्द्र कुमार, का.हरिप्रताप, का. दीपक कुमार, का.राहुल सरोज शामिल रहे। वहीं बौण्डी पुलिस ने शंकर यादव पुत्र केशवराम निवासी भौरी, पंकज कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी डिहवाकला, पहलवान पुत्र रामदास लोनिया निवासी लोनियनपुरवा मुरौव्वा, लाला उर्फ परशुराम पाण्डेय निवासी सांगईगांव, श्रवण कुमार पुत्र आनन्दीदीन निवासी सांईगांव, सुल्तान पुत्र जाफर अली निवासी कनेरा व अनवर खां पुत्र शफीक खां निवासी जिहुरामाफी थाना बौण्डी को गिरफ्तार कर न्यायालय सदर रवाना किया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष बौण्डी अंजनी कुमार राय, उ.नि.जितेश कुमार सिंह, उ.नि.मेहताब आलम, उ.नि.कुलदीप कुमार, उ.नि.गंगा यादव, उ.नि.राकेश कुमार पाण्डेय, हे.का.अब्दुल सत्तार, हे.का.मुन्नीलाल, हे.का.सियाराम, का.प्रतीक वर्मा, का.अजय यादव, का.राहुल सिंह, का.वीरेन्द्र यादव, का.कुलदीप साहू शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post